- पुलफैल का रहने वाला है आरोपी
- 2 लाख 44 हजार का माल पकड़ाया
wardha वर्धा, 9 अप्रैल
वर्धा रेलवे स्टेशन के सामने में एमडी ड्रग्स बेचने वाले आरोपी दानेश खान पठान (24, निवासी पुलफैल) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 53.98 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है. इसकी कीमत 2 लाख 44 हजार 910 है। यह कार्रवाई 8 तारीख को रात के समय वर्धा पुलिस स्टेशन के अपराध जांच दल ।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति मुंबई से एमडी लेकर आ रहा है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर में जाल बिछाया और आरोपी दानेश को एक होटल के पास पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास एक बैग में एमडी ड्रग्स पाई गई।
कुछ महीनों से शहर में खुलेआम एमडी ड्रग्स बिक रही है। कुछ महीने पहले भी शहर पुलिस ने एमडी ड्रग्स बेचने के आरोप में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती पहली बार हुई है। इ
स कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है कि शहर में बिकने वाली एमडी ड्रग्स मुंबई से लाई जाती है। इससे पहले नागपुर से आकर एक युवती और युवक भी ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे. अब पुलिस का ध्यान इस मामले के मुख्य सूत्रधार पर है।
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पराग पोटे के निर्देश पर पुलिस उपनिरीक्षक शरद गायकवाड, शैलेश चाफलेकर, विजय पंचटिके, किशोर पाटील, नरेंद्र कांबले, वैभव जाधव, श्रावण पवार, शिवा डोईफोडे, भुषण चव्हाण, प्रशांत वंजारी, पंकज भरणे आदि द्वारा की गई।
