पुलगांव में रातभर चला अग्नितांडव

Wardha वर्ध, 9 अप्रैल
पुलगांव में मंगलवार रात 12:30 बजे के करीब तीन लकड़ी की टालों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि तीनों टाल – अभिषेक शुक्ला, सुशील देवतले और कांता पनपालीया की – पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। लाखों रुपये की लकड़ी नष्ट हो गई, लेकिन पास में स्थित नायब तहसील कार्यालय समय रहते आग से बचा लिया गया।

खुले में लकड़ी रखी होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग को बुझाने के लिए पुलगांव आयुध भंडार, पुलगांव, देवली और आर्वी नगरपालिका की आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियों को तैनात किया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इलाके में चर्चा है कि टाल मालिकों में से एक का किसी ग्राहक से उधारी को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसने धमकी भी दी थी। लोगों का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है।

आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!