Wardha वर्धा 30 अप्रैल: अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में माहेश्वरी नवयुवक मंडल, वर्धा के सदस्य हर्षित राजकुमार जाजू को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
पुरस्कार के रूप में उन्हें ₹ 5100/- के नक़द राशि के साथ ही सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया है. “संस्कृति के संरक्षण में युवाओं की भूमिका!” स्पर्धा का विषय रखा गया था ।
विदित हो राष्ट्रीय पर स्तर लेखन प्रतियोगिता, परिवार के साथ शिवपूजन करते वीडियो तथा नृत्य प्रतियोगिता जैसी अनेक स्पर्धाओं का आयोजन हुआ था। पुरस्कार प्राप्ति पर हर्षित का अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद सोनी, प्रदीप लड्डा- राष्ट्रीय महामंत्री, संयोगजी माहेश्वरी- राष्ट्रीय संयोजक तथा दक्षिणाचंल के स्पर्धा संयोजक सुमितजी दरक सहित माहेश्वरी मंडल वर्धा के ट्रस्टी श्री गोविंद टावरी , सचिव प्रा. डॉ.ललित राठी, नवयुवक मंडल वर्धा के अध्यक्ष आनंद भूतड़ा सहित अनेक पदाधिकारीयों ने अभिनंदन किया है।
कुछ वर्षों पूर्व आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर स्लोगन लिखो स्पर्धा में भी हर्षित प्रथम आए थे। विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित सिक्योरिटी फीचर्स आप अवर करेंसी नोट नामक निबंध स्पर्धा में भी वे प्रथम आए थे! मंडल द्वारा आयोजित क्रिकेट स्पर्धाओं में भी उन्हें अनेकों पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।