- पति मृत, पत्नी गंभीर
- चंद्रपुर से लाैटते समय हादसा
- नंदोरी में कार पुल से टकराकर गिरी
wardha वर्धा, 19 मार्च
चंद्रपुर से नागपुर जा रही कार नंदोरी परिसर में असंतुलित होकर नाले के पुल से टकरा गई। इस हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल बताई गई है। यह दुर्घटना बुधवार, 19 मार्च की सुबह 6 बजे हुई। नागपुर शहर के मनीष नगर निवासी मयूर बुरहान जरूरी काम से चंद्रपुर गए थे। बुधवार, 19 मार्च की सुबह वे अपनी कार से लौट रहे थे। इस समय उनकी पत्नी ऋतिका भी कार में सवार थी। समुद्रपुर के पास नंदोरी परिसर, स्वयंभू कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास स्थित एक नाले के पुल से टकरा गई। पुल की दीवार तोड़कर कार नाले में गिर गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से मयूर की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर चोटें आईं। उन्हें वर्धा के आचार्य विनोबा ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया है। मामले की जांच समुद्रपुर पुलिस कर रही है। कार अचानक ही अनियंत्रित होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।