- भागे रेती माफिया
Wardha वर्धा 2 मार्च
2 मार्च 2025 को समुद्रपुर पुलिस ने गिरड मार्ग क्षेत्र में अवैध रेत ढुलाई के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
नाकाबंदी के दौरान, पुलिस ने रेत से भरे छह टिप्परों को रोका, जिनमें कुल 60 ब्रास रेत पाई गई। इस कार्रवाई में लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की सामग्री जब्त की गई और 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियो में शेख रशीद शेख हबीब, निवासी अमरावती, मनीष धुर्वे, निवासी कसाई खेड़ा, अतुल भगत, निवासी हुस्नापुर निकेश मेश्राम, निवासी करला चौक, वर्धा, प्रतीम उइके, निवासी सेलडोह ,पंकज मडावी, निवासी सेलडोह, शेख नसीब शेख रफीक, निवासी अमरावती, शैलेश शेंद्रे, निवासी तिगांव ,तुषार सोनटक्के, निवासी सेलडोह
,शेख रूबेज अजीज शेख, निवासी स्टेशनफेल, वर्धा को गिरफ्तार किया है जबकि फरार आरोपियों में जुबैर खान, निवासी अमरावती, बबलू उर्फ इरशाद पठान, निवासी वर्धा, मौसिन खान, निवासी वर्धा, अजहर खान, निवासी वर्धा का समावेश है
पुलगांव उपविभागीय अधिकारी राहुल चव्हाण को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह नाकाबंदी की गई थी। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और अवैध रेत खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है।
