शौचालय के कूडेदान में मृत मिला नवजात


wardha वर्धा, 18 फरवरी :
हिंगणघाट शहर के महिला शाैचालय के कूडेदान में मृत नवजात मंगलवार की शाम को मिला। पुलिस ने मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेजे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । शाम के समय एक महिला जब शाैचालय में गई. तब दुर्गंध के चलते यह मामला प्रकाश में आया । (Newborn found dead in toilet dustbin)
समुद्रपुर तहसील के कोरा निवासी महिला हिंगणघाट बस स्टैंड के शौचालय गई थी । भीतर जाते उसे काफी दुर्गंध आने लगी। बदबू के कारण उसने कूडेदान में देखा कि मृत नवजात है । उससे तुरंत बस स्टैंड प्रबंधक को दी गई । प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए हिंगणघाट पुलिस को सूचना दी।

हिंगणघाट थाने के थानेदार मनोज गभने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा तैयार किया । नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए हिंगणघाट उपजिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही है। जांच इस संदर्भ में उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित ने कहा कि मृत नवजात शिशु की उम्र कितनी है. यह पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. बस स्टैंड एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!