रेलवे ने लौटाया साढ़े 4 करोड़ का सामान

Wardha वर्धा 10 नवंबर
ऑन-ड्यूटी स्टाफ ने यात्रियों को खोया हुआ कीमती सामान लौटाया, यात्रियों ने भारतीय रेलवे को सराहा

मध्य रेल के ऑन-ड्यूटी स्टाफ ने यात्रियों द्वारा खोया गया कीमती सामान, जैसे कि पर्स, बैग, लैपटॉप, और महत्वपूर्ण दस्तावेज, त्वरित प्रतिक्रिया के साथ वापस लौटाया। यात्रियों ने भारतीय रेलवे और उसकी टीम की इस तत्परता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और उनकी प्रशंसा की।

जनवरी से अक्टूबर 2024 के बीच 4.60 करोड़ का सामान बरामद

मध्य रेल की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टीम ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत जनवरी से अक्टूबर 2024 तक यात्रियों का 4.60 करोड़ रुपये मूल्य का सामान बरामद कर उन्हें लौटाया है।

हालिया घटनाएं

  1. रेनीगुंटा से मंत्रालयम रोड यात्रा: श्री विशाल की मां ने अपना पर्स ट्रेन में भूल जाने पर रेलवे हेल्पलाइन से शिकायत की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने मात्र 20 मिनट में पर्स खोजकर यात्री को सूचित कर दिया।
  2. सायन स्टेशन पर लावारिस बैग: पॉइंट्समैन पूजा और आरपीएफ ने सायन स्टेशन पर 10,000 रुपये नकद और अन्य दस्तावेजों से भरा बैग पाया। बैंक पासबुक के जरिए बैग के मालिक, श्री जॉन पीटर, को पहचान कर उन्हें सामान लौटा दिया गया।

ऑपरेशन “अमानत” के तहत उपलब्धियां

मुंबई मंडल: 580 यात्रियों का 2.28 करोड़ रुपये का सामान

भुसावल मंडल: 230 यात्रियों का 1.00 करोड़ रुपये का सामान

नागपुर मंडल: 291 यात्रियों का 59.38 लाख रुपये का सामान

सोलापुर मंडल: 92 यात्रियों का 36.75 लाख रुपये का सामान

पुणे मंडल: 113 यात्रियों का 35.22 लाख रुपये का सामान

आरपीएफ की सुरक्षा, सतर्कता, और सेवा

आरपीएफ के जवान सुरक्षा, सतर्कता, और सेवा के उच्च मानकों का पालन करते हुए यात्रियों की मदद में हमेशा तत्पर रहते हैं। वे न केवल रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा करते हैं, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, गुमशुदा बच्चों को बचाने, खोया हुआ सामान लौटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी जिम्मेदारी से निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!