स्कूल के ग्राउंड पर बेचने आया था ड्रग

Wardha वर्धा 5 अक्टूबर
पुलिस स्टेशन हिंगणघाट के सहयाक पुलिस निरीक्षक अनिल आलंदे और अपराध प्रकटीकरण दल के कर्मचारी जब पोस्टे क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो मुखबिर से यह पक्की खबर मिली कि ‘नूतन कन्या स्कूल, रामनगर वार्ड, हिंगणघाट के स्कूल के ग्राउंड में स्वागत यादव निवासी रामनगर वार्ड, हिंगणघाट मफेड्रॉन नामक मादक पदार्थ बेचने के उद्देश्य से अपने पास रखकर बिक्री कर रहा है।

स्वागत यादव ने काले-सफेद रंग की लाइनिंग की शर्ट और हरे रंग की पैंट पहनी है।’ इस पक्की जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक मनोज गभने को सूचना दी गई। उनके आदेशानुसार नूतन कन्या स्कूल, हिंगणघाट की ओर पोस्टे स्टाफ के साथ रवाना होकर स्कूल के ग्राउंड क्षेत्र में जाँच की गई। वहाँ खबरी के अनुसार स्कूल की सीढ़ियों पर एक व्यक्ति काले-सफेद रंग की लाइनिंग की शर्ट और हरे रंग की पैंट पहने बैठा दिखाई दिया।

पंचों के समक्ष साजिश रचकर उस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में उसने अपना नाम स्वागत दुर्गाप्रसाद यादव उम्र 24 वर्ष, निवासी रामनगर वार्ड, हिंगणघाट, जिला वर्धा बताया।

   पंचों के समक्ष उसकी कानूनी तरीके से तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से 1) एक प्लास्टिक की थैली में मफेड्रॉन नामक मादक पदार्थ, जिसका कुल वजन प्लास्टिक थैली सहित 3.720 ग्राम है, 2) बिक्री के नगद 8,400 रुपये, 3) रेडमी कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल जिसकी कीमत 8,000 रुपये है, ऐसे कुल 26,400 रुपये का माल बरामद हुआ। पंचनामा कार्यवाही कर माल जब्त कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

   यह पूरी कार्यवाही मा. पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कुमार कवड़े साहब, मा. उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित  के निर्देशानुसार मनोज गभने, पुलिस निरीक्षक हिंगणघाट के आदेशानुसार सापोनि अनिल आलंदे  के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में की गई। इसमें डी.बी. दल के पुलिस हवलदार प्रशांत ठोंबरे, पोहवा प्रविण देशमुख, पोना नितीन ताराचंदी, पो.ना राहुल साठे, पोना विवेक वाकडे, पोशी आशीष नेवारे, और पो. शि. विजय काले शामिल थे। इस मामले की आगे की जाँच हिंगणघाट पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!