नाका बंदी करके क्यों रोकी एम्बुलेंस …


Wardha वर्धा 3 अक्टूबर:
शराब बंदी जिले में शराब की तस्करी के हर दिन नए पैंतरे आजमाए जाते हैं. कभी कोई पलंग के नीचे शराब छिपाता है, तो कभी दूध की केन में शराब लाई जाती है. पुलिस ने 1 अक्तूबर को एम्बुलेंस में शराब तस्करी का मामला पकड़ा है. पुलिस ने एम्बुलेंस सहित 5 लाख 26 हजार रुपयों का माल जब्त किया है. साथ ही 4 शराब विक्रेताओं को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पवनार-सेवाग्राम रोड पर संजीवनी आश्रम के पास की गई.


पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली थी कि एम्बुलेंस से वर्धा में शराब लाई जा रही है. पुलिस ने पवनार-सेवाग्राम रोड पर स्थित आश्रम के पास नाकाबंदी कर दी दी थी.
इसी दाैरान एम्बुलेंस क्रमांक एमएच 34 बीजी 2803 पुलिस को आती दिखाई दी. पुलिस ने एम्बुलेंस को रुकाकर तलाशी ली. एम्बुलेंस में कपड़े की एक थैली में शराब मिली. पुलिस ने वाहन एवं शराब सहित 5 लाख 26 हजार रुपयों का माल जब्त किया है.

शराब तस्करी के आरोप में सेवाग्राम के पास वरुड निवासी आरोपी सुरेंद्र चाैधरी, करंजी काजी निवासी किसना भिका, हावरे ले आउट सेवाग्राम निवासी राजेंद्र इंगले, जुनी बस्ती सेवाग्राम निवासी गजानन नेहारे को गिरफ्तार किया है.


यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा सागर कवडे के निर्देश पर सहायक पुलिस निरीक्षक विनित घागे, के मार्गदर्शन में हवलदार हरिदास काकड, सिपाही गजानन कठाणे, अभय इंगले, प्रदीप कुचनकर ने की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!