पूर्व सांसद तड़स की क्या थी मांग जो हो गई पूरी

  • वंदे भारत ट्रेन 16 सितम्बर से दौड़ेगी पटरी पर4
  • नागपुर के बाद सेवाग्राम में दूसरा स्टेपेज
  • कम समय में तय करेंगे दक्षिण की यात्रा

Wardha वर्धा 12 अगस्त
नागपुर से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को सेवाग्राम स्टेशन पर ठहराव की मंजूरी मिल गई है। यह मंजूरी रेल मंत्रालय द्वारा पूर्व सांसद रामदास तड़स की मांग पर दी गई है। यह ट्रेन 16 सितंबर से सेवा में आएगी और यह नागपुर से दक्षिण की ओर जाने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी।

इस ट्रेन की घोषणा पिछले वर्ष की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे चालू नहीं किया जा सका। अब, 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिसमें नागपुर-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।

सेवाग्राम को वंदे भारत ट्रेन का ठहराव एक ऐतिहासिक स्थल होने के कारण दिया गया है। इस ठहराव की मांग 14 मई 2023 को पूर्व सांसद रामदास तड़स ने पत्र के माध्यम से की थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल और ठहराव

यह ट्रेन नागपुर-सिकंदराबाद मार्ग पर मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 578 किमी की दूरी को केवल 7 घंटे 15 मिनट में तय करेगी, जबकि साधारण मेल एक्सप्रेस से यह दूरी 8 घंटे में पूरी होती है। ट्रेन का ठहराव सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम और काजीपेट स्टेशनों पर होगा।

रेलवे बोर्ड के टाइम टेबल के अनुसार, नागपुर से ट्रेन सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी यात्रा दोपहर 1 बजे सिकंदराबाद से शुरू होगी और रात 8:20 बजे नागपुर पहुंचेगी।

सेवाग्राम, जो वर्धा जिला मुख्यालय के पास स्थित है, एक प्रमुख पर्यटक स्थल है। वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि रेलवे विभाग को भी फायदा होगा।

सेवाग्राम ठहराव के लिए प्रयास

सेवाग्राम में ठहराव की मंजूरी के लिए 14 मई 2023 को रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक और नागपुर के विभागीय रेलवे प्रबंधक को पत्र भेजा गया था। इस मांग को स्वीकार करते हुए, ट्रेन को अब सेवाग्राम में ठहरने की अनुमति मिल गई है।

previous update वर्धा के युवक ने राष्ट्रपति सी कौन सी मांग की https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2756

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!