बाढ़ से बंद रास्ते

  • वर्धा जिले में भारी बारिश: ऑरेंज अलर्ट जारी
  • हिंगणघाट में बिजली गिरने से बैला मरा
  • देवली में एक मकान ढहा
  • वर्धा के अनेक इलाकों में भरा पानी
  • हिंगणघाट, देवली, सेलू में रास्ते बंद

Wardha वर्धा 20 जुलाई :- शनिवार की सुबह से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदियों और नालों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगहों पर यातायात के मार्ग बंद करने पड़े हैं और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आपदा प्रबंधन विभाग विभिन्न उपाय योजनाओं में जुटा हुआ है। हिंगणघाट तहसील में बिजली गिरने से एक बैल की मृत्यु हो गई है और एक मवेशियों का तबेला जल गया है। देवली तहसील में एक घर गिरने की भी जानकारी मिली है।

मौसम विभाग ने 21 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है। आज जिले में औसतन 45.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। प्रमुख तालुकाओं में वर्धा में 63.8 मिमी, सेलू में 95.0 मिमी, और समुद्रपुर में 67.7 मिमी वर्षा हुई है। वर्धा तालुका के सेवाग्राम में 93.0 मिमी, तलेगांव में 75.0 मिमी, और सिंदी में 110.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

समुद्रपुर तालुका की धाम नदी में जल स्तर क्षमता 224.80 मीटर है, जबकि वर्तमान जल स्तर 218.17 मीटर है। हिंगणघाट में जल स्तर क्षमता 214.24 मीटर है और वर्तमान जल स्तर 204.37 मीटर है। देवली के सिरपुर में जल स्तर क्षमता 238.00 मीटर है और वर्तमान जल स्तर 229.32 मीटर है।

कई मार्ग और पुल बंद कर दिए गए हैं। समुद्रपुर तालुका में मारडा से विखणी, हिंगणघाट से उमरी, और वर्धा तालुका में तालेगांव से भिवापुर मार्ग बंद हैं। इसके अलावा, सेलू तालुका में पिपरा नाले के पानी से सिंदी रेलवे, दहेगांव, और हेलोडी मार्ग भी बंद हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

यह भी पढ़े:- गुजरात से लाया चोर https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!