- पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खान
- किसानो के साथ संवाद साधा
- कहां फिल्म इंडस्ट्रीज में भी संघर्ष बड़ा
Wardha वर्धा 23 जून;
वर्धा स्थित आंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्व विद्यालय में आज 23 जून को पानी फाउंडेशन के संस्थापक आमिर खान ने मुलाकात की ।
आयोजित फार्मर कप स्पर्धा २०२४ के संदर्भ में पानी फाउंडेशन के संस्थापक अभिनेता आमिर खान ने स्पर्धा में शामिल समूहों के किसानों से संवाद स्थापित करने हेतु मुलाकात की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वर्धा जिले के जिल्हाधिकारी राहुल कर्डीले, पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, नागपुर विभागीय सह संचालक कृषि विभाग शंकर तोटावार, अतिरिक्त जिल्हाधिकारी नरेंद्र फुलझेले, सह्याद्री फार्म्स के संचालक विलास शिंदे, पानी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजित भटकल, पानी फाउंडेशन के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. अविनाश पोल उपस्थित थे।
पानी फाउंडेशन के तहत फार्मर कप स्पर्धा वर्धा जिले में शुरू की गई। अब तक यह स्पर्धा महाराष्ट्र के केवल ३९ तहसीलो में चल रही थी, जिसमें वर्धा जिले का केवल आर्वी तहसील शामिल था। वर्धा के सामाजिक विरासत और महात्मा गांधी की स्वतंत्रता आंदोलन के समय यहां के योगदान को देखते हुए पानी फाउंडेशन ने पूरे जिले में इस स्पर्धा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया। नवंबर माह से इस दिशा में काम शुरू हुआ और जिले के सभी आठ तालुके स्पर्धा में शामिल हो गए। आज यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत पानी फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यजित भटकल के प्रास्ताविक से हुई, जिसमें उन्होंने पानी फाउंडेशन की अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला और पूरे जिले को स्पर्धा में शामिल करने के पीछे की विस्तृत जानकारी दी।
आमिर खान ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि खेती और फिल्म उद्योग में बहुत समानताएँ हैं। जैसे खेती में अनगिनत चुनौतियाँ होती हैं, वैसे ही फिल्म उद्योग में भी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों का धैर्य और संयम के साथ सामना करना आवश्यक है। उन्होंने महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होने की बात भी कही और वर्धा जिले तथा यहाँ के किसानों के प्रति अपने स्नेह को व्यक्त किया।
जिल्हाधिकारी राहुल कर्डीले ने कहा कि पानी फाउंडेशन के तहत शुरू हुई इस आंदोलन के प्रति वे शुरू से ही जुड़े हुए हैं और यह आंदोलन ग्रामीण विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
सह्याद्री ऍग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के संचालक विलास शिंदे ने अपनी कंपनी के स्थापना की विस्तृत जानकारी दी और किसानों को सहयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ मिलकर काम करने से ही उन्हें सफलता मिल सकती है।
उमेद अभियान प्रकल्प संचालक विश्वास सिद ने टीम वर्क और फार्मर कप स्पर्धा में उमेद अभियान के योगदान और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ‘स्मार्ट शेती’ नामक पुस्तिका का विमोचन आमिर खान के हाथों करवाया।
कार्यक्रम का उत्तम संचालन पानी फाउंडेशन के प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. अविनाश पोल ने किया। उन्होंने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ किया।
यह भी पढ़े; सेवाग्राम में भी गए अभिनेता आमिर खान https://www.vidarbhaupdate.com/?p=2371