- रामनगर पुलिस की कारवाई
- पौने दो लाख का माल जब्त
- 5 आरोपी पकड़े गए, दो फरार
Wardha वर्धा: रामनगर पुलिस ने आदिवासी कॉलोनी, इंदिरा नगर परिसर में जुआ अड्डे पर छापा मारकर 1 लाख 88 हजार 720 रुपये का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 18 मई को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेला जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छापा मारा। आरोपी शुम किन्नाके (निवासी इतवारा बाजार), विनोद चौधरी (कासनोर, आर्वी तहसील), गिरीश मुके (सुदामपुरी), इमरान नासरी शेख (इंदिरा नगर), और तनवीर कादर शेख (गजानन नगर) को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जबकि अन्य दो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से जुए का नंबर लिखा हुआ बैनर, 52 पत्ते, मोबाइल, 4 बाइक सहित 1 लाख 88 हजार रुपये का माल जब्त किया है। रामनगर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक परवेज खान, उप निरीक्षक युसुफ खान, अमर लाखे, पवन निलेकर, मंगेश चावरे, समीर शेख, राजेश घाटे, और मंगेश शेंडे की टीम ने की।
रामनगर पुलिस ने पूरे थाना क्षेत्र में इसी प्रकार से जुआ अडडों पर छापा मारने की तैयारी शुरू की है. आगामी दिनों में इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार शुरू रहेगी.
वर्धा में जुए के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
वर्धा: वर्धा जिले में जुए के खेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है। रामनगर पुलिस स्टेशन की कार्रवाई के बाद अब वर्धा शहर, सावंगी थाना क्षेत्र और सेवाग्राम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की मांग उठ रही है।
ग्रामीण इलाकों में भी जुआ का बोलबाला
जुआ केवल शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फल-फूल रहा है। रामनगर क्षेत्र में की गई कार्रवाई ने एक मिसाल कायम की है, और अब पूरे जिले में इस प्रकार की सख्त कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
जिले भर में सख्त कार्रवाई की आवश्यकता
स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि जुए के खिलाफ रामनगर की तर्ज पर कार्रवाई पूरे जिले में लागू की जानी चाहिए। इससे जुआ खेलने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी और समाज में अपराध को कम किया जा सकेगा।
वर्धा पुलिस विभाग को इस मांग पर जल्द से जल्द ध्यान देना होगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके और जुए के खेल पर रोक लगाई जा सके।
